रविवार, 28 जनवरी 2018

स्वयंसिद्धा सोनल मिश्रा


 लड़कियों के लिए मिसाल


माता-पिता जब बेटी के जन्म को अपने जीवन का पुण्यफल समझें तो... सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं उस लड़की की काबिलियत का.. और ये कहना है सोनल मिश्रा की मां का...स्वभाव से सरल.. इरादे से बुलंद... चुनौतीपूर्ण पुलिस का करियर ये पहचान है सोनल मिश्रा की... आईपीएस सोनल मिश्रा वर्तमान में प्रशासन छत्तीसगढ़ पुलिस में डीआईजी हैं... मां की प्रेरणा, अच्छी परवरिश .. ईमानदार कोशिश और कुछ कर गुजरने के जज्बे ने सोनल को इस मुकाम तक पहुंचा दिया है... 15 फरवरी 1974 को जन्मी सोनल 2000 में आईपीएस अधिकारी बनीं..शुरुआती पढ़ाई रायपुर से हुई उसके बाद अलग-अलग जगहों पर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.. इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग करने के बाद सोनल ने आईआईटी कानपुर से एम टेक किया और 1999 में IES में सेलेक्ट हो गईं...और रेलवे ज्वाइन किया .. पर सोनल लोगों के लिए कुछ करना चाहती थीं.. तो उन्होंने फिर से UPSC की परीक्षा दी.. और 33वां रैंक हासिल कर ..बन गईं आईपीएस अधिकारी...10 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग एएसपी के तौर पर तमिलनाडु के त्रिचि जिले में हुई... पुलिस के रोमांचक और चुनौतीपूर्ण करियर के 15 सालों के बाद आज सोनल रायपुर में डीआईजी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं...पुलिस को सोनल ऐसा क्षेत्र मानती हैं.. जिसके जरिए वो लोगों की रक्षा और न्याय के लिए लड़ सकती हैं... बचपन से ही पढ़ाई में तेज सोनल को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लिखना भी बेहद पसंद है.. इसके अलावा सोनल ने लक्षद्वीप में स्कूबा डायविंग की है.. तो ऑस्ट्रेलिया में स्काई डायविंग... हिमालय में ट्रैकिंग का अनुभव भी सोनल के साथ है.. वे दो बच्चों की मां हैं.. और सफल दांपत्य जीवन के साथ अपने चुनौतीपूर्ण करियर की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें