बुधवार, 15 सितंबर 2010

ये कैसे डॉक्टर

 अंबिकापुर में एक महिला के पेट में ऑपरेशन के समय एक फीट लंबा कपड़ा छूट गया और तीन महीने के बाद उसे निकाला गया....खबर देख कर उस अंजान महिला के प्रति मेरा मन संवेदना से भर गया.. कि   उसने इन महीनों में कितनी तकलीफ सही होगी...प्रसव के बाद मां बनकर मातृत्व का सुख उठाने की जगह इतने महीने उसने केवल डॉक्टरों के दिए दर्द में ही काट दिए...इन सब बातों से भला उन डॉक्टरों को क्या लेना देना जिन्होंने ऑपरेशन के वक्त लापरवाही की...उन्हें तो मतलब है केवल अपनी फीस से.. यानि ऑपरेशन का पूरा पैसा ....उन्हें तकलीफ तो तब होती जब  फीस पूरी या फिर नहीं मिलती....फिर तो उनकी पांचों ही नहीं छटवीं इंद्री भी जागृत हो जाती...और इसके लिए शायद वो नवजात बच्चे को बंधक बना कर पैसे लाने को मां-बाप को मजबूर कर देते...पर यहां बात उनकी लापरवाही की है तो क्या लगता है इसके लिए उन्हें बंधक बनाया जाए और इस चूक के लिए  कैसे दंडित किया जाए...यही तो मुश्किल है कि डॉक्टरों को लापरवाही की सजा नहीं मिल पाती और वो एक के बाद एक इस तरह की गलती को अंजाम देते रहतें हैं....लगातार इस तरह की घटनाएं हम पढ़ते या देखते रहते हैं पर इन डॉक्टरों पर कार्यवाई की खबर एक बार भी हमें सुनने,पढ़ने को नहीं मिलती...क्या समझें इसे हम कि आम आदमी की जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि कोई भी उसके साथ खिलवाड़ कर सकता है....उनकी परवाह करने के लिए ना शासन है,ना कानून,ना भगवान.....डॉक्टर को भगवान का ओहदा देने वाले लोग अब सोचने पर मजबूर हैं कि अब उन्हें क्या कहा जाए.....सोचिये अगर यही घटना अगर किसी ऊंचे ओहदे वालों के साथ होती तो भी क्या कार्यवाई का स्वरूप यही होता...ये घटनाएं एक साथ कई बातों पर सवालिया निशान लगाती हैं...डॉक्टरी के पेशे पर...शासन के रवैये पर और कानून की कार्यवाई पर....पर ये सवाल हल कौन करेगा ये अपने आप में एक सवाल है...?

सोमवार, 13 सितंबर 2010

अमर प्रेम


आप सोच रहें होगें ये तो फिल्म का नाम है तो मैंने अपने ब्लाग के शीर्षक में क्यूं ले लिया..यही तो लिखना है मुझे आज तो शीर्षक भी यहीहोगा...कल ये फिल्म टीवी पर आ रही थी तो  मैं देखने पर विवश हो गई...बहुत दिनों बाद बहुत अच्छी फिल्म आ रही थी ..फिल्मों का जन्म लोगों के मनोरंजन के लिए हुआ होगा तभी तो लोग बड़ी फुर्सत केसमय देखते हैं पर कुछ फिल्में शायद जीवन की बड़ी गहरी बातों को बड़ी आसानी से लोगों से कह जाती हैं और जीवन के सही मायने बता जाती हैं हां ये बात और है कि लोग कितनी गंभीरता से उसे लेते हैं या महज मनोरंजन कर भुला देते हैं...पर मुझे हमेशा से यही लगता रहा कि फिल्म जीवन का,समाज का आइना होती है उसमें हमें वही देखते हैं जैसे हम हैं इसीलिए तो हर कोई अपने हिसाब की कहें या अपने पसंद की फिल्में देखता है....अमरप्रेम एक ऐसी फिल्म जिसमें हर पात्र जीवन के आदर्श को जीता है...मन की गहराई से उठती संवेदना को जीता है...हर भाव अपने आप में मुक्कमिल...शायद वहां उससे बेहतर किरदार और कलाकार नहीं हो सकता था...प्रेम का परिष्कृत रूप जो अब विरले ही देखने को मिलता है...कौन भला आज के समय में अपने जीवन की खुशी केवल आदर्श निभाने के लिए किसी को देता है....कोइ बचपन में मिले किसी अजनबी के थोड़े से प्यार का कर्ज उतारने  एक अजनबी को अपनी मां का दर्जा देता है..यहां तो लोग अपनी मां को ही घर से बेघर कर देते हैं....किसी से किया वादा लोग जीवन भर तो दूर एक दिन भी नहीं निभाते ऐसे में ये फिल्म देखकर लगता है हम किसी कल्पना की दुनिया में पहुंच गये हैं...पर ऐसा नहीं है आज भी कुछ लोग हैं जो जीवन के आदर्शों के लिए दुख को गले लगाना पसंद करते हैं..ना कि खुशी को हर शर्त पर पाने को लालायित रहते हैं.. ये फिल्म शायद आज के परिप्रेक्ष्य में हमें अजीब लग रहीं हैं क्योंकि अब जीवन के मायने बदल गये हैं, लोगों की जीवन के प्रति सोच बदल गई है...पर आज भी सबको अपने लिए शायद ऐसी ही रिश्तों की गहराई पसंद है....

बुधवार, 8 सितंबर 2010

वो बहुत ख़ूबसूरत है...




बहुत दिनों से मन में ढ़ेर सारी बातें उमड़-घुमड़ रही थी...कितनी सारी घटनाएं आंखों के सामने से होकर मन को उद्वेलित कर निकल गईं... सोचा उन्हें पिरो दूं शब्दों में...पर वही तकिया कलाम मैं भी अपनाकर शायद खुद से बचने की कोशिश की...'वक्त नहीं मिल पाया', काम बहुत था, घर में मेहमान आ गए...पर मैं ये भी जानती हूं कि आप दूसरों से अपनी व्यस्तता की कहानी कहकर काम से बच सकते हैं पर खुद को कहां से जवाब देंगे...पर आज मेरे बहानेबाज़ मन को बहाना बनाने के लिए कोई बहाना नहीं मिला और मैं उतर आई शब्दों की दुनियां में... हर दिन की तरह आज भी जब मैं घर से निकली तो सामने नीले आसमान पर कुदरत की बहुत ही सुंदर चित्रकारी देखकर मन खुश हो गया...पर वही रास्ते..वही भीड़ देखकर...सोच रही थी इतने सारे लोग रोज सफर कर कहां जाते हैं... लगता है जीवन को चलाना ही सबका उद्देश्य है और मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं होता कि वे क्यों जिए जा रहें हैं...क्या उद्देश्य है जीवन का ...क्या पाना है और कहां जाना है..कितना कुछ पाना चाहता है हर इंसान शोहरत, पैसा, सुख-सुविधा और न जाने क्या-क्या ख्वाहिशें लेकर दिन की शुरुआत करता है...फिर दिन ढ़लते ही एक थकान भरी उदासी के साथ लौट आता है अपने आशियाने में...इतनी सारी ख्वाहिशों में लोग शायद उसे भूल जाते हैं जो उसके दामन में है... उस खुशी को महसूस करना छोड़ उसकी आस में भटकता रहता है जो या तो उसे मिल नहीं सकता या जो उसकी पहुंच में नहीं है...सड़क पर चलते हुए अक्सर मैनें लोगों को केवल भागते हुए देखा है.... किसी को भी रास्ते पर राहगीर की तरह नहीं देखा...जो रास्ते की खूबियों को कमियों को ..मौसम के रंग को ...हवाओं की छुअन को और आकाश में बादलों की बनती मिटती तस्वीर को पल भर देखकर खुश हुआ हो...पता नहीं जिस कुदरत की छांव में हम रहते हैं उसे देखने का एक पल का भी वक्त क्यों नहीं निकाल पाते...सोचती हूं खुश होने के लिए कितना कुछ है इस जहां में... किसी की मधुर आवाज में सुनाई देता एक प्यारा सा गीत... क्या दिन भर के लिए हमें ऊर्जा से नहीं भर सकता...बादलों में निकलता छुपता चांद क्या अपने आप मुस्कुराने पर विवश नहीं करता... क्या ठंडी हवा की छुअन जीवन के स्पंदन को बढ़ा नहीं देती....इतना कुछ है थोड़ा नजर तो उठाइए ..अपने अंदर महसूस तो करिए ये दुनियां, ये जीवन एक बार ही मिलता है....क्यूं इसे यूं ही बेखयाली में जिए जाते हैं ...

रविवार, 22 अगस्त 2010

एक घूंट प्यास



सोचेंगे अरे ये कैसा शीर्षक? और शायद आप इसे इसलिए पढ़े,  क्योंकि ज़िंदगी में हम उन्हीं चीजों की तरफ बढ़ते हैं जो कहीं न कहीं हमें तृप्त करती है.....पर ये तृप्ति की परिभाषा भी बड़ी कठिन है ....क्योंकि कोई भी कभी तृप्त नहीं होता ...हर बार रह जाती है बाकी      " एक घूंट प्यास"......और यही अधूरी प्यास भटकाती रहती है ज़िंदगी भर और हम उस तृप्ति को तलाशते रहते हैं.....हर किसी की ख्वाहिश अलग, पसंद अलग, चाहत अलग फिर तृप्ति की परिभाषा भी तो अलग होगी ना....अब चातक को देखिए पियेगा तो स्वाति नक्षत्र का ही पानी अरे भई प्यास लगी है तो पी लो ना पानी दुनिया में पानी की कमी थोड़ी है.....पर यही तो बात है, जिस जो चाहिए बस अपने लिए वो उसे ही तलाशेगा...वरना चांद को टकटकी लगाए चकोर यूं ही नहीं ताकता ...पानी गिरने की खुशी में मोर यूं ही नहीं नाचता .....इतनी सुंदर दुनिया में फिर इतने अपराध न होते सब सुकून से अपनी जीवन यात्रा पूरी कर चले जाते वापस उस दुनिया में जहां से आए थे, पर नहीं...ये अतृप्ति कितने और कैसे-कैसे काम करवाती हैं......जो कभी हमारे सोच के दायरे में नहीं था....प्रथा की प्यास अपने बच्चों की जिंदगी से बढ़ जाती है और जन्म देने वालों को तृप्ति मिलती है उन्हें मार कर ....जमीन की प्यास  के लिए अपने खुद बन जाते है बेइमान और अपने ही भाई का हक मार लेते हैं....और उन्हें मिलती है तृप्ति....औरतों को नीचा दिखाने की प्यास में उन्हें सरे आम नंगा कर घुमाया जाता है...जिसे देखकर मिलती है हैवानियत करने वालों को तृप्ति.....झूठे दिखावे की प्यास में इंसान चाहे औरत हो या अदमी...पार कर देता है सारी सीमाएं सही-गलत की और आखिर जब भटकाव की आग में जल जाती है सारी शांति तो कुछ तो लौट जाते हैं ...मन की शांति के लिए सच की दुनियां में पर ज्यादातर लोगों में फिर रह जाती है बाकी ''एक घूंट प्यास''.....

शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

जिंदगी की किताब

ब्लॉग में लिखना क्या डायरी में लिखने के समान है मैनें खुद से ही पूछा तो जवाब मिला नहीं ..क्योंकि जब बातें लोगों के सामने हों तो पर्दादारी आ ही जाती है....कोई कितना भी सच्चा हो पर अपनी कलई शायद खुद नही उघाड़ेगा....और कोई दूसरा उघाड़े तो उस पर मानहानी जरूर ठोक देगा फिर भला इस ब्लॉग में लिखने और पढ़ने का क्या औचित्य....यही सोच रही थी सोचा चलो बांट लेती हूं ये भी बात शायद मेरी तरह सोचने वालों की भी एक बिरादरी होगी जो साफगोई पसंद होंगे तो उन्हें भी लगेगा कोई हम जैसा सोचता है.... पहले मैं भी हर दिन तो नहीं पर हां किसी-किसी खास दिन फिर वो चाहे अच्छे अहसास वाले हों या फिर बेहद दुख देने वाले पल उन्हें डायरी के कोरे पन्नों पर चस्पा करके थोड़ी राहत जरूर महसूस करती थी....सालों बाद आज उन्हें पढ़कर बड़ा अच्छा लगता है कि वाकई वो अहसास उस समय के थे .....जिसे न लिखती तो आज दोबारा उन्हें कैसे महसूस कर पाती ....चलिए ये सब तो निजी बातें है ब्लॉग में इनका क्या काम....थोड़ी दुनिया की कहें.....आज मैनें हार्ट सर्जन से इंटरव्यू किया बचपन से ही खास महिलाएं मेरे आकर्षण का केंद्र रहीं....आज जब मैनें उनसे बात की तो उनकी सादगी ने वापस मुझे अपने सादे पन पर गर्वित किया ....कितनी खास पर कितनी आम...जिनकी जिंदगी में बाहरी आडंबर को कोई जगह ही नहीं पूरी तरह समर्पित अपने काम के प्रति ....महिला होके टी.वी. पर सुंदर दिखने का कोई आकर्षण नहीं....लोगों को उनकी बातों से क्या संदेश मिला कैसे लोग दिल की बीमारी के लक्षणों को जानकर अपनी ज़िंदगी को बचा सकें इस पर ही उनका ध्यान था.....जिसने मुझे बहुत दिन पहले पढ़े  शिवानी के उपन्यास की याद दिला दी ....लगा जैसे वो शिवानी के उपन्यास की जीवंत पात्र मेरे सामने बैठी है...उन्होंने कहा कोई भी काम लड़की या लड़कों का नही होता जिसमें योग्यता है वो उस काम के काबिल होता है....हर शर्त पूरी करके आगे बढ़ के यश कमाने वाली महिलाएं कितनी छोटी लग रहीं थी मुझे उनके सामने......आज उनसे मिल कर प्रोग्राम करना केवल अपनी ड्यूटी पूरा करना  नहीं था पर अपने आप को और करीब से जानना था ...उनकी बातों ने मुझे एक बार फिर अपने आप पर नाज करने का मौका दिया .....

मंगलवार, 17 अगस्त 2010

मन की बातें

हर पल मन बुनता रहता है
न जाने कितने ताने-बाने,
हर पल आंखें देखती रहती हैं
न जाने कितने सपने,
और हम सपनो के ताने -बाने में
रह जाते है कहीं उलझ कर...
फिर सोचती हूं
ये मन, ये सपने केवल अपने क्यूं नही होते
कभी इनमें किसी के लिए अहसास होते हैं
तो कभी ये किसी की सीमाओं में कैद होते हैं
क्यूं नहीं दूर क्षितिज की तरह
एक हो जाते ये धरती,आकाश की मानिंद...
क्यूं हम  मन की चंचल लहरों में..
डूबते उतराते चले जाते हैं....
अपना ही मन न जाने क्यूं..
अपना नहीं रहता..
और हम रह जाते हैं बेबस से ...
अपने होके भी नही रह पाते अपने...
ये इतने सारे क्यूं ..
.क्यों है यही तलाश रही हूं अब तक..
कब तमाम क्यूं खो जायेंगे सोच रही हूं..
शायद तब जब मन और सपने एक साथ होंगे..
कब होगें साथ बस यही इंतजार है...........

मंगलवार, 3 अगस्त 2010

त्याग ही है दोस्ती...

फ्रेंडशिप डे....इस बार भी अखबार में कुछ लेख छपे कव्हर स्टोरी के रूप में..कुछ लोगों से पूछा गया आप दोस्ती को लेकर क्या सोचते हैं.....लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर दोस्ती को परिभाषित किया....सुदामा -कृष्ण, दुर्योधन और कर्ण जैसी दोस्ती का उदाहरण भी दिया ...अखबार में लोगों की फोटो भी  जिसे देखकर लोग खुश भी हुए...औऱ कुछ लोगों ने रास्तों में फूल बांटकर लोगों को स्नेह से रहने की सलाह भी दी.....इस तरह दोस्ती का ये दिन मनाया गया...पर इससे हटकर कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो वाकई सोचने पर मजबूर करता है कि दुनिया में अभी भी कुछ संवेदना ज़िंदा है...दोस्ती जैसे अहसास के रिश्ते में.....ZEE 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल में एक खबर देखकर ये अहसास हुआ...कि क्या ऐसा हो सकता है आज के इस जमाने में... जहां एक दोस्त दूसरे को अपने शरीर का एक हिस्सा दे दे... फिर ऐसा ही हुआ एक सहेली ने अपनी सहेली को एक किडनी दे दी...वो भी शादी-शुदा होकर जब एक महिला अपने लिए फैसले खुद नहीं ले सकती ऐसे में इतना बड़ा फैसला कई मायनों में हमें एक संदेश दे गया कि इस तरह के फैसले केवल किताबों में ही नहीं होते बल्कि ज़िंदगी की किताबों में भी दर्ज हैं.......पर इन सबसे दूर एक घटना और घटी जो हर किसी के लिए सोचने की बात है आप भी सोच सकें इसलिए इसे मै सवाल आपका है में लिख रही हूं......बच्चों में दोस्ती के जज्बे का उफान कुछ ज्यादा ही होता है...इसी के चलते फिर वो लड़के हो या लड़के-लड़की....इस दिन को मनाने की तैयारी बहुत पहले से करते हैं....मासूम संवेदना की तरह मासूम तोहफों के साथ जब वो पार्क में पहुंचे तो संस्कृति के तथाकथित रखवालों ने उन पर डंडों से तोहफा दिया....ये भी नई देखा कि इस उम्र के बच्चे और खास कर बच्चियों के साथ ये अमानवीय व्यवहार क्या भारतीय संस्कृति की रक्षा कर पायेगा ? ....लड़कियों के मुंह पर कालिख पोत कर वो कैसे कर पायेंगें हिंदू-धर्म का उद्धार......सोचिए जरा ...एक तरफ हम शांति और भाई-चारे से रहने की प्रेरणा देते हैं और दूसरी तरफ धर्म के तथाकथित पहरेदार पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने के लिए अपने ही लोगों के साथ ऐसा व्यवहार............कितना सही है ?..........सवाल संस्कृति का है ....सवाल सुरक्षा है.... सवाल आपका और हमारा है....ये सवाल हर उस इंसान का है प्रेम से रहना चाहता है.....

मंगलवार, 27 जुलाई 2010

कहां है मंज़िल

हर सुबह आती है अपने साथ न जाने कितने अरमान लेकर...दिन से रात तक के इस सफर को पूरा जी लेने की चाहत लेकर हम भी जाग जाते हैं ...दिन चलता है.. सूरज चढ़ता है...और उसी के साथ हम भी चल पड़ते अपनी ज़िंदगी के जोड़-तोड़ करने को....इस दुनिया में न जाने कितने लोग हैं उनके उतने ही सपने हैं सभी अपने सपने को पूरा करने की  ओर एक कदम बढ़ा देते हैं इस एक दिन में....पर इस सफर में चलते वक्त किसी के पास वक्त नहीं होता राह में चल रहे हमकदम लोगों के बारे में सोचने के लिए...क्योंकि किसी ने लिखा है कि गिरते हुए को उठाने में लगे तो समझे आगे बढ़ने से चूक जायेंगे...फिर भला कोई पीछे क्यूं होना चाहेगा किसी अजनबी के लिए यहां तो लोग आगे बढ़ने के लिए अपनों को गिरा के आगे बढ़ने से नहीं चूकते....पर इस भी़ड़ में आज भी कुछ लोग सही मायनें में इंसान हैं..उनमें दर्द के प्रति दर्द है.....प्रकृति के लिए प्यार है....ठंडी हवा उन्हें खुश करती है....बादल पर चांद की खूबसूरती देख के गदगद होते हैं..सड़क पर बच्चों को मिट्टी में खेलता देख के अपना बचपन याद करते हैं...किसी के प्रति निस्वार्थ प्रेम में सदियों जिए जाते हैं.....पर  ऐसे लोगों को आज के समय में पिछड़ा माना जाता है....आज लोगो के आगे बढ़ने की परिभाषा बदल गई ..मापदंड़ बदल गए हैं...तो उनकी मंज़िल भी बदल गई है या कहें मंज़िल है ही नहीं.....मैं खुश रह पाती हूं क्योंकि आज भी मेरी मंजिल औऱ उसके रास्ते मुझे पता है ...वरना अब तो लोगों को न मंजिल का पता है ना रास्तों का....पर एक वक्त देखना फिर आयेगा जब लोगों को सच्चाई के सुख पता चलेगा और उन्हें भी अपनी मंज़िल और उसके रास्ते दिखने लगेंगे........

शनिवार, 26 जून 2010

जिंदगी का बरगद



आओ एक रिश्ता उगा लें
जिंदगी के बरगद पर
तुम कुछ लम्हों की रौशनी फैला दो
मैं कुछ यादों की झालर बिछा दूं
कुछ मेरी सांसे
कुछ तेरी सांसे
इस रिश्ते के नाम उधार दे दे
आओ इक ख्वाब बुन लें इस रिश्ते में
जो इस उम्र को ठहरा दे इक मोड़ पर
जहां मैं तेरी आंखो से आंसू चुरा लूं
जहां मैं अपनी हंसी तुझे दे दूं
जहां मैं अपनी सांसों में तेरी खुशबू भर लूं
जहां मैं अपनी तकदीर में तेरा नाम लिख दूं
जहां मैं तुझमें पनाह पा लूं
आओ एक रिश्ता बनाएं
जिसका कोई नाम न हो
जिसमें रूह की बात हो
और सिर्फ तू मेरे साथ हो
आओ एक रिश्ता उगा लें
जिंदगी के बरगद पर.......

मंगलवार, 15 जून 2010

कानून मांगे कानून

अक्सर जब हम घर से बाहर होते हैं हमारी दुनिया केवल खुद तक सिमट जाती है....खास कर तब जब हम फुरसत के लम्हों में केवल अपनी ज़िंदगी को जीने निकलते हैं.....पर उस समय भी अगर अपनी नजरों को कुछ देर के लिए आस-पास घुमा दें तो पता चलता है कि हमारे आस-पास कितना कुछ घट रहा है जो हमें सोचने को मजबूर करता है बहुत कुछ....ऐसा ही कुछ मैने देखा जब हम बाहर थे...हमारी ट्रेन की टिकिट जो एसी की थी औऱ आरएसी थी..जब हम स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि टिकिट कन्फर्म नही हुई थी..टीटीआई से बात करने पर पता चला कि सीट तो मिलेगी पर उसके लिए मोटी रकम देनी होगी चूंकि गर्मी बहुत थी हमने पैसे दे दिए.....और मैं गुस्से में बैठ गई ....ट्रेन इन बातों से बेखबर दौड़ रही थी रफ्तार से...उसे इससे क्या.....पर मेरे अंदर धधक रहा थी टीटीआई की बातें....कुछ देर बाद गाड़ी रूकी और कुछ कॉलेज के बच्चे उस ट्रेन में चढ़ गए...फिर क्या था वही टीटीआई कानून और नियमों की क्लास लेने पहुंच गया....कानून की बड़ी-बड़ी बातें बता कर उन बच्चों को इस बदतमीजी से डांटा की उसके दोहरे व्यवहार ने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि शायद अब कानून को भी कानून की बैसाखी की जरूरत है....कुछ नही हो सकता इस देश का....जहां लोग पल-पल कानून को खिलौना बनाकर खेलते हैं .....ना संवेदना है..ना इंसानियत बची है फिर क्या और किससे उम्मीद करें....जीवन के सफर की कुछ बातें कभी मुकाम में नही पहुंच पाती...वो अनवरत चलती रहती हैं जहन में यादें बन कर........  

बुधवार, 26 मई 2010

मां होती है एक सी






















परिंदों की अठखेलियां
बंदनवार बनाता उनका कलरव
सिंदूरी शाम में लौटता झुंड
दिवसावसान में घर की तड़प
और घरौंदे में इंतजार करता कोई
जो मुझे ज़िंदगी से भर जाता है
एक मूक पंछी
जो मौन में रिश्तों को जीता है
मैने देखा है वो रिश्ता है 'मां'
दर्द की सिहरन में मरहम है मां,
जेठ की दुपहरी में घनी छांव है मां,
अस्तित्व की तलाश में पहचान है मां,
मुझसे अलग पर मेरी सांसे हैं मां,
बच्चों को नहीं उम्मीदों को जन्म देती हैंमां,
हर मज़हब हर धर्म में एक सी होती मां,
मां बन के मैनें जाना तुम क्या हो 'मां'
मैं खुशनसीब हूं बहुत अच्छी है मेरी 'मां'